अशोक शर्मा, समालखा :
बेसहारा सांडो को शहर से दूर छोड़ने के लिए पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने गौशाला को एक लाख रुपए का अनुदान दिया है। लगभग 95 बेसहारा सांडो को समालखा से पकड़कर नैन गांव की गौशाला मैं छोड़ा जाएगा। जो कि समालखा से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। उन्होनें बताया इसके लिए उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और एसडीएम से भी मंजूरी ले ली है। गौरतलब है कि एक हफ्ता पहले पूर्व विधायक भरत सिंह छोक्कर को सांड ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिससे उन्हें काफी चोटें आई थी। इलाज कराने के बाद वह अब ठीक हैं। ठीक होते ही सबसे पहले उन्होंने सांडो को शहर से दूर भिजवाने का फैसला लिया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन से मंजूरी लेकर यह कार्य किया है। सांडो को शहर से बाहर छोड़ें जाने पर लोग अब राहत की सांस ले सकेंगे क्योंकि शहर में आवारा पशुओं की भरमार हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। वीरवार को एक प्रेस कान्फ्रैंस में भरत सिंह छोक्कर ने बताया की मुझे जब चोट लगी तो मैंने यह ठान लिया था कि इन आवारा पशुओं को शहर से बाहर करके ही दम लूंगा।ताकि कोई और इन आवारा पशुओं की चपेट में आकर चोटिल ना हो सकें। भरत सिंह ने बताया कि एक सांड को छोड़ने का खर्चा लगभग एक हजार के करीब आएगा।इसलिए उन्होंने गौशाला में एक लाख रुपए दिए हैं। भरत सिंह छोक्कर ने कहा कि अगर लोगों ने उन्हें मौका दिया तो वह शहर से एक एक करके सभी समस्याओं को खत्म कर देंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.