- खट्टर सरकार ने पालिका सीमा विस्तार का फैसला लेते हुए जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन
Aaj Samaj (आज समाज),Samalkha Bachao Sangharsh Morcha,पानीपत : पिछले 28 वर्षों से पालिका सीमा वृद्धि ना होने से नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे समालखा व इसके साथ लगते तीन गाँव की कॉलोनियों की जनता के लिए खुशी की खबर है कि प्रदेश सरकार ने पालिका सीमा विस्तार का फैसला किया है । पालिका सीमा विस्तार के लिए पिछले करीब दो वर्ष से संघर्षरत समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सरकार के इस निर्णय को जनता की बड़ी जीत बताया है। संघर्ष मोर्चा संयोजक कामरेड पीपी कपूर ने बताया कि पिछले 28 वर्षों से पालिका सीमा विस्तार न होने से पब्लिक परेशान थी । अवैध कालोनी और पालिका सीमा से बाहर बता कर यहां नगरपालिका कोई विकास कार्य नहीं करती थी । संबंधित ग्राम पंचायत भी यहां कोई कार्य नहीं करती थी। माह 2019 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव जौरासी की जनसभा में पालिका सीमा विस्तार की घोषणा की थी। लेकिन घोषणा करके सरकार इसे पूरा करना भूल गई।किसी विधायक ने इस घोषणा को पूरा कराने के लिए कुछ नहीं किया। संघर्ष मोर्चा ने सीमा विस्तार कराने के लिए लगातार पिछले दो साल तक धरने, प्रदर्शन, नुक्कड़ सभाएं करके संघर्ष चलाया। पालिका सीमा विस्तार का नक्शा भी बना कर पालिका प्रशासन को दिया।
पालिका सीमा विस्तार यहां तक किया
पालिका सीमा विस्तार में रेवेन्यू एस्टेट समालखा, भापरा का पूरा रकबा शामिल किया गया है । समालखा की सीमा के साथ लगता गांव पावटी, गांव पट्टीकल्याणा व गांव किवाना के रकबा की कॉलोनियों को भी नगर पालिका में शामिल किया गया है। नेस्ले रोड पर गांव किवाना के रकबे में स्थित नेस्ले फैक्ट्री और पट्टी कल्याणा की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती, श्री तारा एन्क्लेव कालोनी के पूरे एरिया को भी पालिका सीमा में शामिल किया गया है। रेलवे लाइन पार की भरत नगर कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी और गांव पावटी के रकबे की मयूर विहार कालोनी, चंदन गार्डन कालोनी, सीता राम कालोनी एक्सटेंशन, संगम कॉलोनी एक्सटेंशन, प्रीतम पुरा एक्सटेंशन, नई अनाज मंडी के पीछे बजरंग कॉलोनी, नारायणा रोड़ की सांसी कॉलोनी, चोपड़ा कॉलोनी आदि करीब बीस कॉलोनियां को इस सीमा विस्तार का लाभ मिलेगा । संघर्ष मोर्चा नेता कामरेड पीपी कपूर, विजेन्द्र धीमान, रोहित लाहोट, गफ्फार खान, अनिल पांचाल ने सरकार के इस निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुए समालखा वासियों को बधाई दी है।