Samajsevi Vijay Jain Panipat : लोगों की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आया हूं : विजय जैन

0
345
Samajsevi Vijay Jain Panipat
Samajsevi Vijay Jain Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Samajsevi Vijay Jain Panipat,पानीपत : पानीपत ग्रामीण हलके के नेता विजय जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत अंकित अग्रवाल व कंवरपाल खोखर द्वारा आयोजित बबैल रोड मनमोहन नगर व भारत नगर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए विजय जैन ने कहा कि मैं पानीपत ग्रामीण हलके में आप लोगों की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आया हूं, मेरा मकसद बाहरी कॉलोनी में जो गरीब जनता वास करती है उनके दुख दर्द को जान करके उनका हल करने का प्रयास करूंगा। जैन ने कहा कि मैंने अपना कारोबार सुख और वैभव त्याग करके बचा हुआ जीवन पानीपत ग्रामीण हलके की गरीब लोगों की सेवा में लगाना है। उन्होंने कहा कि मैं लगभग दो वर्षों से आपके बीच में हूं और गरीबों की सेवा करके जो सुख शांति मुझे मिलती है मैं उससे बहुत संतुष्ट हूं। जैन ने कहा कि गरीब में ही भगवान वास करता है।

हवा का रुख बदलेगा और परिवर्तन भी होगा

इस अवसर पर सभा के आयोजक अंकित अग्रवाल व कंवरपाल खोखर ने कहा कि विजय जैन एक सच्चा समाज सेवक है। इनका परिवार वर्षों से यह सेवा कर रहा है। ऐसे समाज से भी व्यक्ति का पानीपत ग्रामीण हलके की राजनीति में आना हलके के लोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। अंकित ने कहा जब एक सच्चा समाज सेवक जन सेवा करते-करते राजनीति में आता है, तो वह व्यक्ति कभी भी भ्रष्ट नहीं हो सकता और ऐसा व्यक्ति ग्रामीण हलके की राजनीति को बदलने के मायने भी रखता है। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा ग्रामीण हलके में परिवर्तन लहर चल रही है पिछले 10 वर्षों से हवा का रुख नहीं बदला था, अबकी बार आप लोगों के आशीर्वाद से हवा का रुख बदलेगा और परिवर्तन भी होगा। इस अवसर पर डॉक्टर शागिल अंसारी, राकेश सिंगला, सांवरिया, महिपाल, अमित कुमार, विजय ढांडा, सुमित सिंगला, संजीव गर्ग, अनुज सैनी, विनोद कुमार, दीपक शर्मा, रामपाल कश्यप, चौधरी जयपाल फौर, रमेश दांगी, मनोज सरोहा, एडवोकेट रमेश मौर्या, बारु राम कश्यप, शिव कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।