आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Samaj Sewa Sangthan Panipat) समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया कि काफी दिनों से लघु सचिवालय के 5 वाटर कूलर बन्द पड़े थे, जिसके लिए उनके पास कई बार फोन आए व व्हाट्सएप पर व समाचार पत्रों के माध्यम से भी पता लगा था कि सचिवालय के वाटर कूलर बन्द पड़े हैं। संगठन के सदस्य सोमवार को उपायुक्त से मिलने गए तो उपायुक्त छुट्टी पर थे। वहां पर अधिकारियों से बन्द पड़े वाटर कूलर पर बातचीत हुई और आज्ञा मिली कि संगठन की ओर से आप वाटर कूलर रिपेयर करवाकर लगवा दो।

 

समाज सेवा संगठन ने लघु सचिवालय में बन्द पड़े 5 वाटर कूलर रिपेयर करवाने भेजे

पानी के लिए परेशान रहते है लोग

जैन ने बताया गर्मी का प्रकोप है। इस गर्मी में बार बार प्यास लगती है, जो मिनी सचिवालय में काम करवाने आते है और पानी के लिए परेशान रहते है। इसी परेशानी को देखते हुए तुरंत 5 वाटर कूलर टेम्पो में लोड करवाकर मिस्त्री के पास भेज दिए हैं। रिपेयर होते ही वापस मिनी सचिवालय में लगा दिए जाएंगे। जिससे पब्लिक को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि पानीपत में कहीं भी कोई वाटर कूलर जो खराब हो और कोई ठीक न करवाता हो वो वाटर कूलर संगठन को दे या संगठन के नम्बर 9812863034 पर सम्पर्क करें। उनको रिपेयर करवाकर जरूरत की जगह लगवाया जाएगा। इस मौके पर प्रवीन जैन के साथ कैलाश जैन व बलराज कादियान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।