Samaj Sewa Sangthan Panipat News : समय पर की गई सहायता भगवान की भक्ति के बराबर होती है : विजय जैन 

0
116
Samaj Sewa Sangthan Panipat News
Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Sewa Sangthan Panipat News ,पानीपत : समाज सेवा संगठन ने हरी सिंह स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सभागार में 500 बच्चों को गर्म सूट व 200 महिलाओं को गर्म शॉल वितरित की, जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद विजय जैन रहे। उन्होंने कहा समाज सेवा संगठन ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व शॉल का वितरण कर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। ठंड के इस मौसम में संगठन जरूरतमंद के लिए मसीहा बन गया है। हम सबको ऐसे संगठन का यथा संभव सहयोग करना चाहिए। विजय जैन ने कहा कि समय पर की गई सहायता भगवान की भक्ति के बराबर होती है। आजकल पड़ रही कड़ाके की ठंड में गरीब आदमी को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की आवश्यकता खाने से भी अधिक है।
वहीं संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि समाज सेवा संगठन की ओर से लगातार जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे हैं। संगठन समय समय पर स्कूल में झुग्गी झोपड़ी, स्लम बस्तियों में गर्म कपड़े वितरण अभियान चलाता रहता है। इस मौके पर श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा की ओर से चेयरमैन विनोद पांचाल व कोषाध्यक्ष राजकुमार पांचाल ने मुख्य अतिथि विजय जैन व संगठन के प्रधान प्रवीण जैन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने मुख्य अतिथि विजय जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित जैन, गंगा गुप्ता, मोहित जैन, दीपक गोस्वामी, नरेश पोपली, श्री मां शाकुम्भरी देवी सेवा मंडल के प्रधान महेंद्र गोयल, दीपक तायल, सतीश अग्रवाल, अजय,जयप्रकाश त्यागी, बलदेव अरोड़ा हनुमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.