Samaj Sewa Sangthan Panipat : भगवान पार्श्वनाथ के जन्म व तप कल्याणक दिवस पर किए गर्म कपड़े वितरित  : प्रवीण जैन 

0
154
Samaj Sewa Sangthan Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Sewa Sangthan Panipat, पानीपत : समाज सेवा संगठन की ओर से रविवार को अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में आस-पास की कालोनी में रहने वाले 600 बच्चों को गर्म सूट व महिलाओं को गर्म शॉल वितरित की। मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी पालीवाल, जगदीश जैन, सुभाष जैन, विशिष्ठ अतिथि गौतम जैन, नरेश जैन, जगदीश जैन, भूपेंद्र, दिक्षित प्रमोद जैन ने अभियान की शुरुआत की मुख्य अतिथि ने कहा समाज सेवा संगठन ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व शॉल वितरण कर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है हम सबको ऐसे संगठन का सहयोग करना चाहिए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन की ओर से इस वर्ष के गर्म कपड़े वितरण अभियान के तहत रविवार को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900 वें तप व जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य पर जैन स्थानक अग्रवाल मंडी में आस पास की कालोनी व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 700 बच्चों को गर्म सूट व औरतों को गर्म शॉल वितरण की। उन्होंने कहा कि अगर किसी की भी नजर में ऐसा कोई परिवार हो जिसको गर्म कपड़ों की जरूरत है तो 9812863034 पर सम्पर्क करें। यह अभियान 14 जनवरी रविवार मकर संक्रान्ति तक चलेगा। इस मौके पर प्रवीण जैन, सतप्रकाश जैन, अमित जैन, राजेंद्र जैन, नीरज जैन, श्रीपाल जैन, विकास जैन, अनिल सिंगला, कैलाश जैन, मनोज गांधी, ललित, अंकित, दीपक गोस्वामी, संजय जैन, नरेश पोपली, ओमप्रकाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।