Samaj Sewa Sangthan Panipat :जरूरत मंद की सेवा प्रभु भक्ति है : प्रवीण जैन

0
156
Samaj Sewa Sangthan Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Sewa Sangthan Panipat, पानीपत : समाज सेवा संगठन की ओर से रविवार को बलाना रोड़ पर जरूरतमंद बच्चों, औरतों को गर्म जैकेट वितरण की। इस मौके पर मुख्य अतिथि नीरज गोयल ने कहा समाज सेवा संगठन जरूरत मंद को गर्म कपड़े वितरण कर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। हम सबको ऐसे संगठन का सहयोग करना चाहिए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन की ओर से इस वर्ष के गर्म कपड़े वितरण अभियान के तहत रविवार को बलाना रोड पर नीरज गोयल की फैक्ट्री व आस पास की फैक्ट्री में रहने वाले  बच्चों, औरतों को गर्म जैकेट वितरण की। जैन ने कहा अगर किसी की भी नजर में पानीपत के 10 किलोमीटर के एरिए में ऐसा कोई परिवार हो जिसको गर्म कपड़ों की जरूरत है तो 9812863034 पर सम्पर्क करें। ये अभियान 26 दिसम्बर कुष्ठ आश्रम सौदापुर, 31 दिसम्बर परशुराम धर्मशाला हरी नगर, 1 जनवरी राजेन्द्र जैन की फैक्ट्री चंद्र नगर देश राज कॉलोनी, 3 जनवरी श्री विश्वकर्मा मंदिर हरी सिंह चौक, 7 जनवरी जैन स्थानक अग्रवाल मंडी, 14 जनवरी असंध रोड़ झुग्गी झोपड़ी में वितरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रवीण जैन गंगा गुप्ता, नीरज जैन, अमित जैन, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।