Samaj Sewa Sangthan Panipat की ओर से आयोजित कावड़ सेवा शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे समाजसेवी विजय जैन 

0
245
Samaj Sewa Sangthan Panipat
Samaj Sewa Sangthan Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Sewa Sangthan Panipat,पानीपत: बुधवार को समाज सेवा संगठन की ओर से जीटी रोड पर 30वां कावड़ सेवा शिविर में चौथे दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी विजय जैन नीरज गोयल ने भंडारे में पहुंचकर सेवा की। जैन ने कहा समाज सेवा संगठन हर वर्ष शिव भक्तों के लिए कावड़ शिविर लगाकर बहुत ही पुण्य काम करते हैं और समय-समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्य करता रहता है। नीरज गोयल ने कहा जैसे समाज सेवा संगठन समय-समय पर कांवड़ शिविर लगाना, जरूरतमंदों का इलाज कराना, जरूरतमंद लड़कियों की शादी कराना, जरूरत की जगह वाटर लगाना, जरूरतमंद को गर्म कपड़े वितरण करना जो कि बहुत ही पुण्य काम है। हम सबको ऐसी संगठन का सहयोग करना चाहिए।

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए

संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा समाज सेवा संगठन की ओर से 30वां भंडारा लगाया गया है, जिसमें गोमुख गंगोत्री हरिद्वार से आए शिवभक्त कावड़ियों के लिए हर प्रकार की व्यवस्था व सुख सुविधा का इंतजाम किया गया है, वहीं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। संगठन सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, मनोज गांधी, विकास जैन, प्रकाश जैन, अमित जैन, नीरज जैन, सतवीर भार्गव, जोगिंदर सिंह, विनोद ग्रोवर, यशपाल मलिक, अंकित, ललित, सतपाल राणा, बलदेव अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।