Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Sevi Vijay Jain,पानीपत : पानीपत ग्रामीण हलके के नेता विजय जैन ने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव हड़ताडी व नांगल खेड़ी में जनसभाओं को संबोधित किया। गांव में पहुंचने पर विजय जैन का गांव वासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विजय जैन ने कहा कि मैं गांव के लोगों को दुख दर्द जानने के लिए आया हूं और मैं अभी वोट मांगने नहीं आया, क्योंकि अभी चुनाव में डेढ़ वर्ष बाकी है। मैं इसलिए आया हूं कि आप मुझको जान ले परख लें और जब मेरे और आपके संबंध होंगे तो मेरे बारे में पता चल जाएगा। मैं सदैव आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जैन ने कहा कि मैं ग्रामीण हलके के हर गांव व कॉलोनियों में जाकर के लोगों का दुख दर्द जानने का प्रयास कर रहा हूं।

 

विजय जैन कभी झूठ और फरेब की राजनीति नहीं करेंगे

इस अवसर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा कि विजय जैन ऐसी शख्सियत हैं जो कि हर समय समाज सेवा में ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं। विजय जैन पिछले 20 वर्षों से समाज सेवा में कार्यरत हैं। जब देश पर कोरोना की आफत आई तो विजय जैन में आगे बढ़ कर कॉलोनियों में बस रहे गरीब लोगों की मदद की और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे। वह कभी झूठ और फरेब की राजनीति नहीं करेंगे। इस अवसर पर गांव हड़ताडी के पूर्व सरपंच हवा सिंह कश्यप, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह, मुकेश कुमार ,जसमेर सिंह, सुरजीत सिंह, बलजीत कश्यप ,गांव नांगल खेड़ी के पूर्व सरपंच राजबीर सिंह, आजाद सिंह मलिक ,सत्य प्रकाश गर्ग, कुलदीप शर्मा ,जगदीश शर्मा, प्रेम गर्ग ,रायसिंह, आनंद सिंह कादियान, सुनील बुडशाम, बलदेव अरोड़ा हनुमान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।