Samaj Sevi Vijay Jain Panipat : मुझे राजनीति करनी नहीं आती, मेरे को भाईचारा निभाना आता है : विजय जैन

0
282
Samaj Sevi Vijay Jain Panipat
Samaj Sevi Vijay Jain Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Sevi Vijay Jain Panipat, पानीपत : पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता विजय जैन ने कचरौली, दीवाना व प्रहलादपुर खलीला में जनसंपर्क करके लोगों का हाल-चाल जाना और उनके दुख दर्द जानने की कोशिश की। इस अवसर पर जैन ने कहा है कि मैं समाज सेवा के मकसद से राजनीति में आया हूं और आप लोगों के बीच में आकर के मुझे अपनेपन का एहसास होता है। उन्होंने कहा है कि मैं आप लोगों को अपने से जोड़ने आया हूं। अभी चुनाव बहुत दूर हैं और मैं आपसे वोट मांगने नहीं आया हूं, मैं आप लोगों से जुड़कर के और आप मुझसे जुड़ करके मुझे परखने का कार्य करें, अगर मेरे आचार विचार आप लोगों को पसंद आए तो आप मुझसे जुड़े।

लोगों के बीच में रह करके सेवा करता रहूंगा

लगभग दो वर्षों से मैं ग्रामीण हलके के हर गांव व कॉलोनी में जनसंपर्क करके लोगों से मिलने का कार्य कर रहा हूं, ताकि आप लोगों के दुख दर्द अच्छी तरह से समझ सकूं। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती। मेरे को भाईचारा निभाना आता है। मैं आप लोगों के बीच में रह करके आप लोगों की सेवा करता रहूंगा। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा कि विजय जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लगभग सभी 90 कॉलोनियों और 40 गांव में से 20 गांव को कवर कर लिया है। इनका जनसंपर्क अभियान इसी तरह से जारी रहेगा। इस अवसर पर गांव कचरौली से पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा, रामजुआरी शर्मा, ब्लॉक समिति मेंबर राजेश राणा और गांव खलीला से पूर्व सरपंच राजेंद्र ढांडा, पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह, कृष्ण शर्मा और दयाचंद व गांव दीवाना से कृष्ण शर्मा, मनजीत भोकर, चौधरी वेदपाल, विजय कौशिक, रामपाल शर्मा और धर्मपाल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।