Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Seva Sangthan, पानीपत : शनिवार को समाज सेवा संगठन की ओर से 35वां वाटर कूलर जैन स्थानक अग्रवाल मंडी माल गोदाम रोड पर लगाया, जिसका शुभारंभ समाज सेवी नरेश जैन ने नारियल तोड़ कर किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया माल गोदाम रोड से प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। मेट्रो, टेंपू, रिक्शा,  रेहड़ी वाले यहां से गुजरते है और आस पास में झुग्गी झोपड़ी भी हैं और आस पास में लेबर किराए पर रहती हैं, जिनके घरों में फ्रिज नहीं होता सभी को ठंडे पानी का लाभ मिलेगा।

जैन स्थानक के महामंत्री राजेन्द्र जैन ने संगठन का धन्यवाद किया

जैन स्थानक माल रोड पर प्रतिदिन 12 बजे भंडारा लगता है, जिसमें करीब 300 व्यक्ति भोजन करते हैं। उनको भी ठंडा पानी मिलेगा। समाज सेवा संगठन द्वारा चलाए गए वाटर कूलर का अभियान के तहत यह संगठन का 35वां वाटर कूलर है। यहां वाटर कूलर लगाने पर जैन स्थानक के महामंत्री राजेन्द्र जैन ने संगठन का धन्यवाद किया और कहा समाज सेवा संगठन पानीपत में बिना किसी भेद भाव के सेवा कर रहा है। सभी को संगठन का सहयोग करना चाहिए। मौके पर प्रवीण जैन, नरेश जैन, राजेन्द्र जैन, सत प्रकाश जैन, भरतेश जैन, अमित जैन, कैलाश जैन, भूपेंद्र सिंह सग्गू आदि काफी संख्या में गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।