Samaj Seva Sangthan Panipat : मकर संक्रांति पर किया दान अश्वमेध यज्ञ के बराबर : प्रवीण जैन

0
122
Samaj Seva Sangthan Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Seva Sangthan Panipat, पानीपत : समाज सेवा संगठन द्वारा चलाए जा रहे गर्म कपड़े वितरण अभियान के समापन पर संगठन कार्यालय पर आस-पास की कॉलोनी की महिलाओं को शॉल व कम्बल वितरण किए व वृद्ध आश्रम में महिलाओं को गर्म शॉल व असंध रोड झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों -बुजुर्गों व महिलाओं व जाटल रोड असंध रोड राहगीरों व स्लम बस्ती में गर्म कपड़े वितरण किए। समापन पर अखिल भारतीय जैन मिलन की ओर से चेयरमैन राजिंद्र जैन व उनकी टीम ने संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन को पगड़ी पहनाकर पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जैन ने सभी संगठन मेंबरों का, सहयोगियों का और पगड़ी पहनाकर सम्मानित करने के लिए भारतीय जैन मिलन की टीम का धन्यवाद किया। जैन ने कहा मकर संक्रांति पर दान का बहुत ही बड़ा महत्व है। आज के दिन दान देना अश्वमेघ यज्ञ के बराबर पुण्य लगता है। राजिंद्र जैन ने कहा प्रवीन जैन बहुत ही जुनून से समाज सेवा करते हैं। हम ऐसे समाजसेवी को समय समय पर सम्मानित करना चाहिए। इस मौके पर प्रवीण जैन, विनोद गोयल, राजिंद्र जैन, प्रमोद जैन, अमित जैन, विकास जैन, अंकित माटा, दीपक गोस्वामी, अशोक मखीजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook