• भक्तों की सेवा से खुश होते है भोले नाथ : प्रवीण जैन
  • समाज सेवा संगठन ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में समाज सेवा संगठन ने लगाया 31वां विशाल भंडारा
Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Seva Sangthan Panipat, पानीपत : समाज सेवा संगठन की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में समाज सेवा संगठन ने 31वां विशाल भंडारा लगाया गया। भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेन्द्र शाह, वशिष्ठ अतिथि नीरज गोयल, गोपाल तायल, नरेश जैन, बलजीत सिंह, राजेश गोयल ने किया। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र शाह ने कहा समाज सेवा संगठन हर वर्ष भंडारा लगाता है। दिव्यांग को हाथ रिक्शा, जरूरतमंद बेटियों की शादी करवाना, गर्म कपड़े वितरण करना, जरूरत मंद का इलाज करवाना, जगह जगह वाटर लगाना बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है।
समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन ने 9 मार्च शनिवार को महा शिवरात्रि के उपलक्ष पर हर वर्ष भाती जी टी रोड़ की फुटपाथ पर 31वां विशाल भंडारा लगाया। जैन ने कहा भगवान भोलेनाथ थोड़ी सी भक्ति से ही खुश हो जाते है। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। जैन ने कहा 10 मार्च रविवार को अग्रवाल मंडी कार्यालय पर दिव्यांग जनों को हाथ रिक्शा वितरण की जाएगी। मौके पर प्रवीण जैन, विकास जैन, अमित जैन, गंगा गुप्ता, कैलाश जैन, अंकित माटा, प्रमोद जैन, भोला मेहता, मनोज गांधी, जोगिंदर सिंह, विनोद ग्रोवर, रोहित जैन, मोहित जैन, ललित, अशोक मखीजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।