Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Seva Sagthan Panipat, पानीपत : समाज सेवा संगठन की ओर से बुधवार को अग्रवाल मण्डी कार्यालय पर शुगर की मुफ्त देसी दवाई का शुभारंभ संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने किया। जैन ने बताया आज कल खान पान की वजह से शुगर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग तरह तरह की दवाई खाते हैं और परेशान भी रहते है। प्रवीण जैन ने बताया की वो खुद शुगर के मरीज हैं और इस बीमारी से परेशान हैं, लेकिन जब से एक देशी दवाई पिछले एक महीने से उन्होंने खुद पर आजमाई है उससे उन्हें बहुत राहत मिली है और 15 दिन बाद शुगर नॉर्मल हो गई और मीठा खाना शुरू किया। 15 दिन फिर देसी दवा ली टोटल 1 महीने का कोर्स पूरा किया। उन्होंने बताया कि जहां से दवाई उन्हें मिली है सिर्फ एक ही वायदा लिया है दवाई किसी को नहीं बेचनी, जिसको भी देनी है बाबा भोले नाथ का आशीर्वाद मानकर देना है। फिर संगठन की मीटिंग में सभी को शुगर की दवा मुफ्त देने का प्रस्ताव रखा, जिसके तहत बुधवार को अग्रवाल मंडी कार्यालय पर आज पहली बार 60 शुगर के मरीजों को 15 दिन की मुफ्त दवा दी और 15 दिन बाद रिजल्ट देखने के बाद फिर 15 दिन की दवाई मुफ्त दी जाएगी। समाज सेवा संगठन अग्रवाल मंडी कार्यालय पर सप्ताह में 2 बार बुधवार व रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दवाई मुफ्त दी जाएगी।