Samadhan Shivir : एसडीएम ने ‘समाधान शिविर’ लगातार सुनीं लोगों की समस्याएं

0
91
लोगो की शिकायतें सुनते एसडीएम संजीव कुमार।
लोगो की शिकायतें सुनते एसडीएम संजीव कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज),Samadhan Shivir,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : एसडीएम संजीव कुमार ने आज एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन कर आमजन की शिकायतें सुनी। इस दौरान उन्होंने 15 लोगो की शिकायतें सुनी जिनमे से 12 शिकायतें का मौके पर पर ही निपटारा किया व बाकि शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। सरकार के निर्देश पर अब हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक इसी जगह पर समाधान शिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो सकेगी।

इन शिविरों में जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेन्शनों जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांगता या विधवा पेन्शन से संबंधित मामलों की सुनवाई भी होगी।

इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, कार्यालय कानूनगो नरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थें।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook