Samadhan Camp Mahendragarh: डीसी ने महेंद्रगढ़ में लगाया समाधान शिविर, 65 शिकायतें आईं

0
117
महेंद्रगढ़ में जनसमस्याएं सुनतीं डीसी मोनिका गुप्ता।
महेंद्रगढ़ में जनसमस्याएं सुनतीं डीसी मोनिका गुप्ता।
  • समाधान शिविर
  • समाधान शिविरों का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Samadhan Camp Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) की अध्यक्षता में आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय एवं समाधान शिविर लगाया गया। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान आज 65 शिकायतें आईं। इनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया। नागरिकों ने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना है। सभी विभागों के अधिकारी हर रोज उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायतें सुनते हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत को पूरी गंभीरता के साथ दूर करें।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुलिस से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।

समाधान शिविर में आए रेलवे रोड़ महेंद्रगढ़ निवासी महेंद्र कुमार की मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन बनाई। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी नीतियों की सराहना की।

समाधान शिविर में आए महेंद्रगढ़ निवासी मुन्नी देवी की मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन बनाई। इस दौरान मुन्नी देवी के पति राजकुमार ने इस पर खुशी जताई। महेंद्रगढ़ निवासी अंगूरी देवी की मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन बनाई। इस दौरान उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।

इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, डीएसपी मोहम्मद जमाल, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ कृष्ण कुमार, एसईपीओ मोहनलाल , एसईपीओ प्रवीण कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, जिला कल्याण विभाग से ममता, क्रिड विभाग से अनिता सैनी व रवि के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook