• नागरिकों की कई शिकायतों का मौके पर ही हुआ समाधान
  • हर रोज 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर में निपटाई जा रही नागरिकों की शिकायतें

Samadhan Camp in Narnaul ,नीरज कौशिक, नारनौल : प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज लघु सचिवालय नारनौल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिला नगर आयुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान शिविर में 22 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। डीएमसी ने इन शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजते हुए इन मामलों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए।

डीएमसी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय एवं उपमंडल स्तर पर हर रोज कार्य दिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की शिकायतों के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों की प्रगति रिपोर्ट भी हर दिन सरकार को भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

इस मौके पर एसडीएम नारनौल डा. जितेंद्र सिंह, डीएसपी हरदीप सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह व जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook