Samadhan Camp: समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का करें समयबद्ध निपटान

0
114
अधिकारियों को निशा निर्देश देते हुए डीसी प्रशांत पंवार!
अधिकारियों को निशा निर्देश देते हुए डीसी प्रशांत पंवार!
  • लापरवाही बरतनें वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई ! डीसी प्रशांत पंवार

Aaj Samaj (आज समाज),Samadhan Camp,मनोज वर्मा, कैथल : डीसी प्रशांत पंवार व एसपी उपासना ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों को सुना। वीरवार को शिविर में 71 शिकायतें आई, जिनका जल्द समाधान किया जाएगा। इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी यह कार्य गंभीरता से करें। यदि कोई लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हरियाणा सरकार ने शुरू किए समाधान शिविर: डीसी प्रशांत

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि ने कहा कि जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनमें क्रिमनिल केस, परिवार पहचान पत्र, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली, प्रोपर्टी आईडी तथा राशन कार्ड आदि समस्याएं शामिल हैं। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने समाधान शिविर शुरू किए हैं, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और लोगों की चिंताओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है।

सरकार द्वारा आमजन के सहयोग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर सीधा लाभ प्रदान किया जा रहा है। आम नागरिक को अगर कोई परेशानी आती है तो जिला प्रशासन का पूर्ण प्रयास होता है कि समाधान शिविरों के माध्यम से शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो। शिकायतों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से समाधान करवाया जाता है।

इस मौके पर एडीसी सी.जया श्रद्धा, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अंकिता पुवार, डीएमसी सुशील कुमार, डीआरओ चंद्रमोहन, ईओ कुलदीप मलिक के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे!

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook