दिव्यांग के जज्बे को सलाम: हाथ नहीं, पर भारत जोड़ो यात्रा में तेलंगाना से हरियाणा पहुंचा दिव्यांग युवक

0
347
Salute to the spirit of Divyang
Salute to the spirit of Divyang

इशिका ठाकुर,करनाल:

हरियाणा में दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह, भारत जोड़ो यात्रा में तेलगाना से शामिल हुए दिव्यांग युवा सूरज में भी जबरदस्त उत्साहभारत. हर किसी के जुबान पर सूरज के इस हौसले का जिक्र था।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज करनाल से शुरू हुई है भारी संख्या में लोगों का हुजूम राहुल गांधी की पदयात्रा में देखने को मिला है एक और जहां कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं इस यात्रा में तेलंगाना से शामिल हुए दिव्यांग युवा सूरज मेँ भी गजब का उत्साह दिखा।

Salute to the spirit of Divyang
Salute to the spirit of Divyang

दिव्यांश युवा सूरज का कहना है कि वह पहले इस यात्रा में सिर्फ घूमने के लिए आया था लेकिन राहुल गांधी के प्रयास ने उन्हें इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से देश को जोड़ना चाहते हैं जब सूरत से यह पूछा गया कि भारत से जुड़ा हुआ है तो किस तरह की जोड़ने की बात वह कह रहे हैं इस पर उसने कहा कि भारत में जातिवाद फैला हुआ है।

सभी हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हैं युवा भटक रहे हैं इस यात्रा के जरिए लोग एकजुट होकर भारत को एक करने में लगे हुए हैं सूरज ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उसमें काफी उत्साह है सूरज में देश को एक करने की लगन देखी गई सूरज की राहुल गांधी की इस यात्रा में जरिए देश के हर युवा से एक होने की अपील कर रहा था बता दें कि सूरज के दोनों हाथ नहीं है फिर वह यात्रा का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेना चाहता था।

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मधुबन में देखेंगे कबड्डी

ये भी पढ़ें :सिरसा के गांव चौटाला के लोग ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Connect With Us: Twitter Facebook