संजीव कौशिक, रोहतक:
Salute To The Brave Soldiers : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में भारतीय सेना दिवस पर यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा कॉलेज प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीर सैनिको को किया याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

READ ALSO : स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट में सर्वे का काम शुरू, शहर में लगेंगी 25 हजार एल.ई.डी. लाईटें Street Light Project

कैप्टन साहिल को दी श्रद्धांजलि Salute To The Brave Soldiers

इसके अलावा कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए कैप्टन साहिल वत्स को भी श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन देश के प्रति समर्पण का दिन है। देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प लेने का दिन है।डॉ. जयपाल शर्मा ने कहा भारतीय सेना के अदम्य साहस के लिए हरियाणा का नाम गौरव से लिया जाता है। हरियाणा की भूमि में स्वतंत्रता से पूर्व और बाद में भी कई सैनिक वीरता पदक से सम्मानित हुए हैं। अनगिनत सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।

ये अधिकारी रहे मौजूद Salute To The Brave Soldiers

इस मौके पर यूथ रेडक्रॉस काउंसलर मनीषा कौशिक,डॉ कपिल कौशिक, सहायक प्राध्यापक डा. ललित शर्मा, डा. सुदेश शर्मा, डा. मंजू नांदल, डा. कविता, कनुप्रिया, संजीव नांदल, देवेंद्र शर्मा, गीता शर्मा, रीना और रेनू हुड्डा मौजूद रहे।

Salute To The Brave Soldiers 

READ ALSO : मकर संक्रांति के मंगल कार्य विशेष फलदायी: मुनि पीयूष : Muni Piyush On Makar Sankranti

READ ALSO : एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले तीन काबू : ATM Ford

Connect With Us:-  Twitter Facebook