प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
इन्कलाब मन्दिर में आज भारत के महान क्रांतिकारी उधम सिंह जी का बलिदान दिवस वीर क्रांतिकारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया कार्यक्रम में मुख्यातिथि नर सिंह पाल ने पहुच कर वीर क्रांतिकारी को नमन किया कार्यक्रम का अयोजन इन्कलाब मन्दिर गुमथला राव द्वारा किया गया। मुख्यातिथि नरसिंह पाल ने इंकलाब मंदिर के प्रांगण में इंटरलाकिंग टाइलें बिछवाने की घोषणा की। इंकलाब मन्दिर संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने बताया कि वीर क्रांतिकारी उधम सिंह ने हमारी आजादी के लिए 31 जुलाई 1940 को आज के दिन बलिदान दिया वीर क्रांतिकारी उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 हुआ बैशाखी के दिन जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने सैंकड़ों की संख्या में निहत्थे, निर्दोष बच्चे बूढ़े और औरतों को गोलियों से भून डाला था। वहां मौजूद वीर उधम सिंह ने उसी दिन इस हत्याकांड का बदला लेने की कसम खाई। ये मौका उनको 1940 में मिला ।13 मार्च 1940 को लन्दन के केक्सटन हाल में माइकल डायर को किताब में छुपाकर ले जाई गई रिवाल्वर से भून डाला इन्होंने गोली मारने के बाद भागने का प्रयास भी नहीं किया। अंग्रेजों 31 जुलाई 1940 को पेंटोविले जेल में इनको फांसी दे दी। भारत माता के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर उधम सिंह अमर हो गए। ऐसे वीर सेनानी को हम इन्कलाब मन्दिर की तरफ से कोटि कोटि नमन करते है।
नर सिंह पाल ने कहा इन्कलाब मन्दिर देश मे वीर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि देने का बना केंद्र आने वाली पीढ़ियों को बताएगा वीर शहीदो का इतिहास इस अवसर पर अनेज कुमार, नर सिंह पाल, मलखान सिंह, मनीष बरेडी, सजीव कुमार, सर्वजीत सिंह, सुभम, एडवोकेट सर्वजीत सिंह, गुरुमुख सिंह, मास्टर रत्न सिंह, अवतार सिंह, मलकीत सिंह, अनेज काम्बोज, सोनु राम, दीपक कुमार, मेजर सिंह, सहाब सिंह, रुस्तम बेग, राकेश कुमार, संतोष आदि ने भी वीर क्रांतिकारी को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.