नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला के मुख्य सभागार में 25 सितंबर रविवार को सभा की मासिक बैठक यादव सभा के प्रधान डॉक्टर प्रेमराज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया कि आज भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बैठक शुरू करने से पहले हमेशा की तरह पिछले महीने के दौरान व आज तक शहीद हुए हमारी सेना के जवानों एवं इलाके के लोगों के असामयिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।बैठक के दौरान डॉक्टर प्रेम राज यादव ने अपने संबोधन में कहा यादव सभा अपनी कार्यशैली के प्रति सजग एवं सावधान है अपने इरादों के प्रति समर्पण भाव से दायित्वों को निर्वहन कर रही है।
सर्व समाज के हित एवं कल्याण हेतु कार्य
समाज में व्याप्त कुर्तियों को मिटाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। सम सामयिक विषय पर आवाज उठाने का कार्य करके उनके सफल होने तक संघर्ष करती है। निरंतर तब तक प्रयासरत रहती है, जब तक सफलता प्राप्त नहीं होती है। सर्व समाज के हित एवं कल्याण हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने कहा जैसा कि आप जानते हैं यादव सभा की नई कार्यकारिणी गठित करने की प्रक्रिया जारी है। हमारी कार्यकारिणी पिछले 6 साल से काम कर रही है सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों व सदस्यों का उन्होंने धन्यवाद करते हुए सभी का साधुवाद किया । उन्होंने कहा कि जिस मकसद को लेकर हम चले थे वह पूरा हो गया है। आज हमारी ई लाइब्रेरी में ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट 107 छात्र-छात्राएं पठन-पाठन कर रहे हैं इसके लिए और कमरे तैयार करने की आवश्यकता है।
बैठक में ये सदस्य थे उपस्थित
आज की बैठक में सभा के कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर सिंह यादव, रिटायर्ड प्रोफेसर बस्तीराम खैरवाल, प्रवक्ता श्री चंद, सभा के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद डी.पी.ई., सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य, सचिव रोहताश सिंह, कोषाध्यक्ष बाबू जगदीश प्रसाद, सह सचिव जगदेव सिंह पूर्व बी.ई.ओ, पूर्व हेडमास्टर ओम प्रकाश यादव, बलवंत बोहरा, राव लाल सिंह बोहरा, पूर्व एमी बस्तीराम यादव, हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगडाना, सतीश यादव एडीओ, प्रवीण कुमार सिसोठ, वेदपाल नंबरदार, दयाराम, लक्ष्मीनारायण बालरोडिया आदि सभा सदस्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : मन की बात में पीएम मोदी देश की विभिन्न विशेषताओं पर करते है मंथन : शिक्षा मंत्री कंवरपाल
ये भी पढ़ें : मोदी के वोकल फार लोकल की आहवान को बनाए जन आंदोलन: सलूजा