Salutations to Guru Nanak Dev, who teaches truth and brotherhood – Rahul Gandhi: सत्य और भाईचारे की सीख देने वाले गुरुनानक देव को नमन- राहुल गांधी

0
235

श्री गुरु नानक देव जी के 551 प्रकाश पर्व को लेकर एक तरफ देश दुनिया में भावना के साथ मनाया जा रहा है सचखंड श्री हरमंदिर साहिब इसकी रौनक देखने को मिल रही है जिसको सुबह से ही सुंदर सत्यम श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हो रही है वह इस मौके पर अमृतसर के डीसीपी जगमोहन सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी पुलिस और प्रशासन की तरफ से सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना या फिर प्रार्थी तक कोई शरारत ना कर सके ।
सिख समुदाय के लोग आज गुरु पूरब का पावन पर्व मना रहे हैं। इस पावन और महत्वपूर्ण अवसर पर कांग्रेस पार्टी केनेता राहुल गांधी ने भी देश को गुरु पूरब की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु नानक देव जी ने अहंकार से दूर रहने सत्य और भाईचारे का संदेश दिया था। गुरु पूरब के अवसर पर कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरु नानक देव जी की शिक्षा को नमन किया और साथ ही उनकी सीख पर अमल करनेका भी संदेश दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गुरु नानक देव की सीख पर चलअहंकार से दूर, सत्य और भाईचारे की सीख देने वाले गुरु नानक देव जी को मेरा नमन। गुरु पूरब की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। इस मौके पर प्रियंंका गांधी सहित अन्य कई नेताओं ने भी गुरु पूरब की शुभकामनाएं दीं।