Salman Khan, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Bollywood Superstar Salman Khan) को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर उन्हें मुंबई यातायात पुलिस (Mumbai Traffic Police) के जरिये धमकी दी गई है। पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को भेजे मैसेज में कहा गया है, 5 करोड़ दो या हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगो। मैसेज भेजने वाले ने कहा है कि ऐसा न करने पर सलमान खान को मार देंगे। पुलिस सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी है और पता लगाने में जुट गई है कि किसने और कहां से धमकी भरा संदेश भेजा है।
यह भी पढ़ें : Death Threats: सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ मांगे
काले हिरण का शिकार करने का आरोप
बताया गया है कि धमकी भरा मैसेज लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम भेजा गया है और मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया है। बता दें कि सलमान के खिलाफ 1990 के दशक में फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार (Black Buck Hunting) करने का आरोप है। बिश्नोई समाज ने ये आरोप लगाए हैं। इसी मामले में सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं।
सोमवार को मिला धमकी भरा मैसेज
पुलिस ने बताया है कि धमकी भरा मैसेज सोमवार आधी रात को मिला। एक अधिकारी ने मैसेज पढ़ा और बताया कि इसमें संदेश भेजने वाले आरोपी ने कहा है कि यदि सलमान खान को जिंदा देखना चाहते हो तो 5 करोड़ रुपए दें या सलमान काले हिरण के शिकार मामले में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगे। ऐसा न करने पर हम उसकी हत्या कर देंगे। बता दें कि इससे पहले झारखंड के एक व्यक्ति ने मुंबई यातायात पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सलमान से 5 करोड़ रुपए मांगे थे। बाद में इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या की
झारखंड से धमकी के बाद मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने कई व्हाट्सएप संदेश भेजकर सलमान से 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है।गौरतलब है कि 12 अक्टूबर की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने सलमान खान के करीबी मित्र व एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें : Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता को धमकी देने वाला जमशेदपुर से गिरफ्तार