बॉलीवुड। आॅल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने मशहूर सिंगर मीका पर बॉलीवुड में काम करने पर बैन लगाने के बाद अब ये फैसला लिया है कि जो भी मीका के साथ काम करेगा उसपर भी बैन लगाया जाएगा। बता दें कि मीका पर ये बैन पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की पार्टी में गाना गाने से लगा है। उनके पाकिस्तान में गाना गाने से भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। बैन होने के बाद मीका ने एक माफीनामा भी जारी किया लेकिन कमेटी ने अपना फैसला वापस नहीं लिया। कमेटी ने अपने फैसले में कहा है कि अगर मीका के साथ कोई भी सेलेब्रिटी काम करता है तो उसे भी बैन कर दिया जाएगा ।
दरअसल खबर मिली है कि सलमान यूएस के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट करने वाले हैं जिसमें वो मीका के साथ काम करेंगे। सलमान के इस टूर का नाम है ‘अप, क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान’
इस बारे में महासचिव अशोक दुबे ने कहा, ‘मीका के साथ इंडस्ट्री में कोई भी काम करता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा । इसमें टेक्नीशियन, डायरेक्टर, एक्टर और स्पॉट बॉय तक शामिल हैं । अगर सलमान भी उनके साथ काम करते हैं तो उन्हें भी बैन कर दिया जाएगा ।’
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.