Salman Khan’s Wedding

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Salman Khan’s Wedding : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं। सलमान खान एक के बाद एक फिल्में साइन तो कर ही रहे हैं, साथ ही उनके कुछ विज्ञापन भी सामने आ रहे हैं हाल ही में सलमान का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है।

Salman Khan Wedding

हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ‘भाईजान’ यानी सलमान खान शादी कब कर रहे हैं? अपने इस वीडियो में सलमान खान ने अपनी शादी (Salman Khan Marriage) को लेकर भी एक ऐसी बात बोली है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं। दरअसल, हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो सलमान खान (Salman Khan Advertisement) द्वारा शूट किए गए एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन का है।

शादी को लेकर सलमान खान ने कही ये बात

सलमान खान ने इस विज्ञापन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए हाल ही में रिलीज किया था और अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। सलमान खान का इस विज्ञापन में डबल रोल दिखाया गया है।

एक भूतकाल वाला सलमान खान है, तो दूसरा भविष्य वाला। भूतकाल वाले सलमान से, भविष्य वाला बहुत ही स्टाइल में पूछता है कि ‘प्रेम, स्वागत नहीं करोगे हमारा.’ इसके बाद भूतकाल वाला सलमान भविष्य वाले के पास जाकर कहता है कि भविष्य में भी मेरी बॉडी है। इस पर भविष्य वाला सलमान कहता है- सेम…

Salman Khan Wedding

इसके बाद भूतकाल वाला सलमान शादी के लिए पूछता है, तो इस पर भविष्य वाला सलमान कहता है- हो गई… यह सुनकर भूतकाल वाला सलमान बहुत खुश हो जाता है, जिसके बाद भविष्य वाला उसे सच्चाई से रूबरू करवाते हुए कहता है कि ‘हो गई तुम्हारी सभी गर्लफ्रेंड्स की शादी। ’ इसके बाद भूतकाल वाले सलमान खान का दिल टूट जाता है।

सलमान खान के फैंस को उनका ये वीडियो काफी मजेदार लग रहा है। पहले तो केवल दूसरे लोग ही सलमान खान की शादी को लेकर उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन इस वीडियो में सलमान खान खुद ही अपना मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

मतलब सलमान खान जानते हैं कि उन्हें अपने फैंस को खुद से कैसे कनेक्टेड रखना है। वह इस बात से वाकिफ हैं कि उनके फैंस उनकी शादी को लेकर उनसे ज्यादा उत्साहित हैं, इसलिए उन्होंने इस विज्ञापन में शादी वाला एंगल डाला है।

Salman Khan’s Wedding

Read Also : दी कपिल शर्मा शो पर आए शेफ्स, किए कई बातो के खुलासे Sanjeev Kapoor at The Kapil Sharma Show

Read Also : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद पहली होली Katrina-Vicky First Holi

Connect With Us : Twitter Facebook