आज समाज, नई दिल्ली: Sikandar Box Office Day 2: सलमान खान की फिल्म ईद पर रिलीज न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता! इस बार भाईजान अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आए हैं जिसने पहले दो दिन में तो ठीकठाक कलेक्शन किया, लेकिन जिस ‘तूफानी कमाई’ की उम्मीद थी, वो देखने को नहीं मिली। आइए जानें ‘सिकंदर’ ने अब तक कितनी कमाई की है और क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी?
दो दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 26 करोड़ की ओपनिंग की। वहीं ईद के मौके पर यानी दूसरे दिन फिल्म को कुछ फायदा हुआ और इसने 29 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिन में 55 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
क्या ईद पर छुट्टी का फायदा मिला?
ईद की छुट्टी का असर सोमवार को साफ तौर पर देखने को मिला। हिंदी बेल्ट में फिल्म की औसत ऑक्यूपेंसी 21.75% रही, जिसमें सुबह के शो में 8.38%, दोपहर में 26.70% और शाम के शो में 30.18% रही। साफ है कि सलमान के फैन्स ने उनकी फिल्म का समर्थन किया, लेकिन इसमें ब्लॉकबस्टर ओपनिंग वाली फीलिंग नहीं आई।
‘छावा’ से पीछे रही ‘सिकंदर’
अगर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों की बात करें तो सलमान की ‘सिकंदर’ विक्की कौशल की ‘छावा’ से पीछे रही। ‘छावा’ ने पहले दिन ही 31 करोड़ की कमाई की, जबकि ‘सिकंदर’ इससे पीछे रही।
फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिला?
फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। कुछ लोग सलमान खान की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि कहानी में कोई नयापन नहीं है।
निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने इससे पहले ‘गजनी’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी, लेकिन ‘सिकंदर’ से वे दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए। दर्शकों को सलमान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पसंद नहीं आई। वहीं, विलेन सत्यराज का रोल भी औसत बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड