Salman Khan Yulia Vantur Relationship, (आज समाज), नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस यूलिया वंटूर के बीच लव लाइफ की खबरें गाहे-बगाहे आती रहती हैं और एक बार फिर सल्लू यूलिया से रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। सलमान व यूलिया के बीच भले ही काफी समय से रिलेशनशिप की चर्चाएं आ रही हों, लेकिन भाईजान ने अब तक अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है।

यूलिया के 44वें बर्थडे पर सरप्राइज किया

सलमान ने हाल ही में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया को उनके 44वें बर्थडे के मौके पर सरप्राइज किया है। वह उनके साथ अकेले नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ नजर आए हैं। यह तस्वीर सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच में कुछ तो चल रहा है, जिसकी खबर परिवार को भी है।

‘भाईजान’ के जीजा ने शेयर की तस्वीर

सलमान और यूलिया की इस खास तस्वीर को ‘भाईजान’ के जीजा यानी अतुल अग्निहोत्री ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है। तस्वीर में आयुष शर्मा, अरहान खान व परिवार के सभी सदस्य कैमरे में पोज देते दिख रहे हैं। सभी ने इस खास पल को बेहद खास बनाने के लिए ब्लैक कलर के साथ ट्यूनिंग की है।

अनंत-राधिका की शादी में डांस करते देखे गए थे

बता दें कि हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड संगीत सेरेमनी में भी सलमान और यूलिया एक साथ डांस करते नजर आए थे। दोनों फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के हिट ट्रैक ‘ओ ओ जाने जाना’ पर साथ डांस करते दिखे थे।

इन दिनों इस वजह से भी सुर्खियों में हैं भाईजान

इन दिनों सलमान खान फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने जा रही है, जिसमें सलमान के साथ यूलिया नजर आ सकती हैं।