Salman Khan Threat Row: अभिनेता को धमकी देने वाला गुरफान नोएडा से गिरफ्तार

0
146
Salman Khan Threat Row: अभिनेता को धमकी देने वाला गुरफान नोएडा से गिरफ्तार
Salman Khan Threat Row: अभिनेता को धमकी देने वाला गुरफान नोएडा से गिरफ्तार

Noida News, (आज समाज), मुंबई/नोएडा: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के आरोप में 20 वर्षीय युवक गुरफान (मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान) को देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। मामले की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने उसे सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से दबोचा। गुरफान पर बाबा सिद्दिकी के बेटे और महाराष्ट्र के विधायक जिशान सिद्दीकी को भी धमकी देने का आरोप है। धमकियों के बाद सलमान व जिशान सिद्दीकी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

  • बरेली जिले का है मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान

हलचल मचाने के लिए की कॉल 

जानकारी के अनुसार, गुरफान का असली नाम मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान है और वह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी है। आगे की पूछताछ और जांच के मकसद से पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जा रही है। पुलिस के अनुसार गुरफान पर आरोप है कि उसने फोन कॉल करके सलमान और जिशान सिद्दीकी को धमकी दी थी। बताया गया है कि आरोपी ने सीधे तौर पर रुपए मांगने के लिए कॉल नहीं किया था, बल्कि ऐसे ही हलचल मचाने के मकसद से कॉल किया था।

कंपलीट डाटा जुटा रही मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस की तलाश के दौरान सामने आया कि कॉल नोएडा से आया था। इस आधार पर पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में कई संबंधित स्थानीय इकाइयों से संपर्क करके गुरफान का पता लगाया। गुरफान ने सोचा था कि कॉल करने के बहाने उसे पैसे मिल जाएंगे। उसका फोन भी मुंबई पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गुरफान के परिवार व उसकी पृष्ठभूमि यानी बैक ग्राउंड सहित उसके कंपलीट डाटा का पता लगाने में जुटी है। यह भी पता लगाया जाएगा कि वह किन लोगों से बात करता था। गत सप्ताह शुक्रवार शाम को जीशान सिद्दिकी को धमकी भरी कॉल आई थी। फोन करने वाले ने सलमान व जीशान को जान से मारने की धमकी दी है। जीशान सिद्दिकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

यह भी पढ़ें : 4th Grand Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने बांटे 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र