Bigg Boss 18 : सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 18 तेजी से रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है। घर के अंदर हर कंटेस्टेंट अपनी चाल चलने में लगा हुआ है। जीतने की होड़ में रिश्तों को दांव पर लगाने की नौबत आ गई है।
ऐसे में इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान का पूरा स्वैग देखने को मिला। उन्होंने घरवालों की हरकतों का हिसाब लिया और कई सदस्यों को जमकर फटकार लगाई। सलमान के निशाने पर इस बार करण वीर मेहरा आए और उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल ने सबको चौंका दिया।
वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने जहां शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा के रिश्ते पर सवाल उठाए, वहीं उन्होंने करण के तलाक को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे सभी चौंक गए। सलमान ने करण से कहा, “अगर तुम इतने महान हो तो पहले वाले ने तुम्हें क्यों छोड़ा? और तुम ऐसी हालत में क्यों हो?” करण वीर मेहरा ने इस कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनकी चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए।
सलमान खान के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कई यूजर्स ने सलमान पर सवाल उठाए और उनके बयान को ‘अनुचित’ और ‘असंवेदनशील’ बताया। एक यूजर ने लिखा, “अगर यही सवाल पूछना है तो विवियन डीसेना से क्यों नहीं पूछा? वह भी तलाकशुदा हैं। एक अन्य ने कहा, “यही सवाल अपने भाई अरबाज और सोहेल से पूछो।” वहीं, कई यूजर्स ने सलमान के बयान को “घटिया” और “बेहद आपत्तिजनक” बताया।
इस हफ्ते के वीकेंड का वार में न सिर्फ करणवीर मेहरा के तलाक पर सवाल उठे, बल्कि शिल्पा शिरोडकर और करण के बीच बन रहे समीकरणों पर भी चर्चा हुई। घर में दोनों के करीब आने की चर्चा चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि दोनों ने इसे ‘सिर्फ दोस्ती’ बताया, लेकिन सलमान ने खुलकर उनकी बॉन्डिंग पर कटाक्ष किया।
सलमान खान के वीकेंड का वार का मकसद हमेशा घरवालों को आईना दिखाना और उन्हें सही दिशा में मोड़ना होता है। हालांकि, इस बार निजी मुद्दों पर उनकी टिप्पणी दर्शकों को पसंद नहीं आई।
अब देखना ये है कि सलमान की फटकार का करणवीर मेहरा और बाकी कंटेस्टेंट्स पर क्या असर होगा। क्या इससे उन्हें बेहतर खेलने की प्रेरणा मिलेगी या फिर घर में विवादों का नया अध्याय शुरू होगा? बिग बॉस 18 का हर हफ्ते वीकेंड का वार दर्शकों के लिए रोमांचक और चर्चा का विषय बन जाता है।
Best Thriller Movie : नेटफ्लिक्स, प्राइम और अन्य पर जरूर देखें मनोवैज्ञानिक दक्षिण भारतीय फिल्में
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…