Special Court On Salman Khan House Firing, (आज समाज), मुंबई: मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर अप्रैल में हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया रिकॉर्ड में अब काफी सबूत हैं। विशेष न्यायाधीश बी डी शेल्के ने आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। बता दें कि आरोपी हत्या के प्रयास के अलावा अन्य आरोपों का सामना कर रहे हैं।

आरोपपत्र और उसके साथ दाखिल दस्तावेज

कोर्ट ने कहा कि आरोपपत्र और उसके साथ दाखिल दस्तावेजों से पता चलता है कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) 34 (साझा इरादा) 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के साथ-साथ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) व शस्त्र अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के लिए रिकॉर्ड पर काफी सामग्री मौजूद है।

गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में हैं आरोपी

अदालत ने आरोपी सागर कुमार पाल, विक्की कुमार गुप्ता, सोनू कुमार बिश्नोई, अनुज कुमार थापन (मौत हो चुकी है) हरपाल सिंह और मोहम्मद रफीक चौधरी के खिलाफ सुनवाई शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में हैं।

थापन ने कर ली थी हिरासत में खुदकुशी

अनुज कुमार थापन ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी कर ली थी। इस माह की शुरूआत में पुलिस ने विशेष मकोका अदालत के समक्ष 1,735 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें तीन खंडों में विभिन्न जांच दस्तावेज शामिल किए गए थे। खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोलीबारी की थी।