Salman Khan Firing Case: अरबाज खान बोले-परिवार को खत्म करने की फिराक में लॉरेंस बिश्नोई गैंग

0
123
Salman Khan Firing Case अरबाज खान बोले-परिवार को खत्म करने की फिराक में लॉरेंस बिश्नोई गैंग
Salman Khan Firing Case : अरबाज खान बोले-परिवार को खत्म करने की फिराक में लॉरेंस बिश्नोई गैंग

Arbaaz Khan Statement In Firing Case, (आज समाज), मुंबई: हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर इस वर्ष 14 अप्रैल को हुई फायरिंग के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी यह सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान के परिवार को खत्म करना चाहता था। सलमान के भाई अरबाज खान द्वारा इस मामले में दर्ज करवाए गए बयान में यह बात सामने आई है।

माता-पिता व भाई सब घर पर थे

मुंबई के बांद्रा स्थित गैलक्सी अपार्टमेंट में गत 14 अप्रैल को तड़के ही गोलीबारी हुई थी। अरबाज खान द्वारा मुंबई क्राइम ब्रांच के समक्ष दर्ज करवाए गए बयान में बताया गया है कि लारेंस बिश्नोई के शूटरों ने उनके माता -पिता के फ्लैट की तरफ अंधाधुंध फायरिंग की थी। अरबाज ने कहा है कि जिस समय फायरिंग हुई, तब उनके माता -पिता व भाई सलमान खान घर में मौजूद थे। जान से मारने के इरादे से यह गोलीबारी की गई थी।

मीडिया के जरिये फायरिंग का पता चला

अरबाज के अनुसार गोलीबारी की जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए पता चली, क्योंकि वह मुंबई से बाहर थे। अरबाज ने बताया है कि इससे पहले उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में दो अज्ञात व्यक्तियों ने गलत नाम बताकर अवैध रूप एंट्री करने की कोशिश की थी। तालुका पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस भी दर्ज कराया गया है।

परिवार को लगातार टारगेट कर रहा गैंग

अरबाज खान ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया है कि लारेंस बिश्नोई गैंग लगातार उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने के लिए टारगेट कर रहा है। इससे पहले भी लॉरेंस और उसके गैंग के सदस्य समय -समय पर मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें व उनके परिवार को धमकी देते रहे हैं।