Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी

0
304
Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी
Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी
  • सुपरस्टार पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप
  • एक आरोपी ने हाल ही में एक्टर से मांगे थे 5 करोड़
  • मंदिर में माफी मांगने या पैसे देने की बात कही थी 

Bollywood Superstar Salman Khan, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) की ओर फिर जाने से मारने की धमकी मिली है। काला हिरण शिकार के मामले में इस बार फिर मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मैसेज भेजा गया है। कुछ दिन पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक शख्स ने एक्टर को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि या तो 5 करोड़ दो या हिरण शिकार के मामले में मंदिर में जाकर माफी मांगें।

यह भी पढ़ें : Nirbhaya Like Incident In Delhi: 700 सीसीटीवी और 150 आटो रिक्शा वालों से पूछपाछ के बाद हत्थे चढ़े तीनों दरिंदे

फिल्म की शूटिंग के दौरान शिकार का आरोप 

बता दें कि सलमान खान पर राजस्थान में ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप है। यह बात 1998 की है। बिश्नोई समाज का आरोप है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता ने एक रात जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था। सलमान आरोपों से इनकार करते हैं। सलमान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप में ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग आए दिन सलमान को धमकियां देता है।

यह भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली में फिर युवती से निर्भया जैसी हैवानियत, 3 दरिंदे गिरफ्तार

2018 में सुनाई थी 5 साल कैद की सजा

दरअसल, बिश्नोई समाज काला हिरण बेहद पूजनीय मानता है। जब से इसके शिकार में सलमान खान के शामिल होने का पता चला है, तब से बिश्नोई समाज एक्टर से बेहद नाराज है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी मामले में आगबबूला है और अभिनेता का दुश्मन बना हुआ है। 2018 में जोधपुर कोर्ट ने अभिनेता को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी, पर उन्हें दो दिन बाद ही जमानत देकर छोड़ दिया गया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इससे भी नाराज है। उसने खुद भी सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें : Bollywood News: टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन