Salman Khan:बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान को एक बार फिर से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि कल नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आई जिसमें राजस्थान के जोधपुर निवासी रोकी भाई ने अभिनेता की हत्या की तारीख तक बताई है।

  • राजस्थान से पहले भी मिल चुकी है मर्डर की धमकी
  • ई-मेल में एक बार कहा, जल्द गोल्डी बरार से संपर्क करो

आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी पुलिस

मुंबई पुलिस के मुताबिक रोकी भाई ने मुंबई पुलिस को फोन करके कहा कि वह 30 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान को मार देगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि वह फोन ट्रैक कर मामले के आरोपी को जल्द पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि सलमान को पहले भी राजस्थान से धमकी भरे पत्र या कॉल आ चुके हैं।

काले हिरण का शिकार करने से गुस्से में है लॉरेंस बिश्नोई

सलमान खान को पहले गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दे चुका है। उसने कई बार कैमरे के सामने भी अभिनेता की हत्या की धमकी दी है। बिश्नोई ने कहा था कि वो सलमान से बचपन से ही नफरत करता है, क्योंकि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था।

अभिनेता को एक बार जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल में कहा गया था कि सलमान से मेरे बॉस गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है, जल्द उससे संपर्क करो। ई-मेल में ये भी कहा गया था कि इस बार तो सूचना दे रहे हैं, आगे सीधा एक्शन होगा।

यह भी पढ़ें : Land For Job Scam Case: तेजस्वी यादव तलब, ईडी के समक्ष आज दिल्ली में हो सकते हैं पेश