आज समाज डिजिटल, मुंबई, (Salman Khan Birthday): बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान का आज 57वां जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। बी टाउन के सितारे पार्टी में शामिल हुए और सल्लू को जन्मदिन की बधाई दी। पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सलमान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को किस करते नजर आ रहे हैं। संगीता को पहले सल्लू ने माथे पर किस किया फिर उन्हें गले लगाया।

इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं संगीता

इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं संगीता

संगीता बिजलानी ने ब्लू शिमर ड्रेस पहना था और इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान संगीता बिजलानी को कार तक बाहर छोड़ने आए हैं। इस दौरान वह उन्हें गले लगाते माथे पर किस करते साफ दिख रहे हैं। एक समय सलमान और संगीता ने एक-दूसरे को डेट करते थे। यह काफी वर्ष तक चला उसके बाद यह रिश्ता टूट गया था।

बी टाउन के सबसे फेवरेट कपल, इसलिए हुआ ब्रेकअप

संगीता और सलमान एक समय में बी टाउन के सबसे फेवरेट कपल माने जाते थे। रिपार्टों के अनुसार तो इन दोनों को रिश्ता करीब 10 साल तक चला था। यहां तक कि सलमान ने फिल्ममेकर करण जौहर के शो में कबूला था कि संगीता के साथ उनकी शादी होने वाली थी और इसके लिए शादी के कार्ड तक भी छप गए थे। लेकिन सोमी से बढ़ती नजदीकी की वजह से सल्लू व संगीता का ब्रेकअप हुआ था।

ब्रेकअप के बाद भी कई बार संगीता संग स्पॉट हुए

सलमान को ब्रेकअप के बाद भी कई बार संगीता के साथ स्पॉट किया जा चुका है। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपना जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘पहला प्यार तो आखिर पहला ही होता है’। तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मेरा पहला पहला प्यार है’।

यह भी पढ़ें – भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के नए गाने ‘सइयां जी सेल्फिश’ ने मचाया धमाल

यह भी पढ़ें –Actress Urfi Javed : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को दी जान से मारने की धमकी

Connect With Us: Twitter Facebook