आज समाज, नई दिल्ली: Salman Khan को कल यानी 14 अप्रैल को एक और धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के WhatsApp नंबर पर किसी ने सलमान को लेकर धमकी भरा मैसेज भेजा। इसमें लिखा था कि घर में घुसकर मार देंगे! इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी धमकी दी कि भाईजान की कार को बम से उड़ा देंगे! यह सुनकर थोड़ा डर तो लगा, लेकिन आखिर भाई तो भाई ही होता है।

सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर

भाईजान ने दिखाई अपनी दमदार बॉडी अब इन सबके बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस कह रहे हैं, ‘वाह भाईजान! शेर कभी बूढ़ा नहीं होता!’ सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ताजा पोस्ट डाली है। पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मोटिवेशन के लिए शुक्रिया’ इस पोस्ट में भाईजान की दो तस्वीरें हैं।

पहली फोटो में वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए काफी सीरियस मूड में नजर आ रहे हैं। और दूसरी फोटो? ओह हो हो! उसमें भाईजान अपनी मसल्स दिखा रहे हैं! उनके चेहरे पर दिख रहा पसीना बता रहा है कि इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है। फैन्स क्रेजी, कर रहे जोरदार कमेंट्स सलमान की इस पोस्ट पर उनके फैन्स और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “शेर कभी बूढ़ा नहीं होता, अल्लाह आपको और अच्छी सेहत दे।”

दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “वाह, भाईजान क्या मसल्स हैं!” किसी ने लिखा, “बहुत मेहनत!” वहीं किसी ने कहा, “लीजेंड!” दूसरे फैन ने प्यार से लिखा “भाई”। एक और ने चिंता जताते हुए लिखा, “अपना ख्याल रखना भाईजान।” इसके अलावा कई लोगों ने दिल और आग वाली इमोजी भी भेजी हैं।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

बेफिक्र हैं भाईजान आपको बता दें कि सलमान ने यह फोटो तब शेयर की है जब हाल ही में उन्हें फिर से जान से मारने की धमकियां मिली हैं। हालांकि, इससे पहले भी उन्हें ऐसी धमकियां मिलती रही हैं, लेकिन हमारे भाईजान हमेशा कूल रहते हैं और इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते।