Threat To Salim Khan, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बाद अब उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते कल सुबह जब सलीम खान सैर पर निकले थे तब बुर्का पहने एक महिला ने उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी।

  • एक आरोपी गिरफ्तार
  • बुर्काधारी महिला फरार

अप्रैल में सलमान के घर के बाहर की गई थी फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सलमान खान के परिवार ने सलीम खान को धमकी के संबंध बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करावाई है। बता दें कि सलमान खान के परिवार को पहले भी लॉरेंस के नाम की धमकियां मिली चुकी हैं। सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इसी साल 14 अप्रैल को गोलीबारी की गई थी। मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने 4 राउंड फायरिंग की थी। मुंबई पुलिस ने हमले के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

‘सही से रहो, वरना लॉरेंस को भेजूं क्या?’

सलीम खान 18 सितंबर को सुबह बैंडस्टैंड एरिया में वॉक पर निकले थे। इसी दौरान एक स्कूटी सवार शख्स व एक बुर्का पहने महिला उनके पास आए और कहा कि, ‘सही से रहो, वरना लॉरेंस को भेजूं क्या?’ सलीम खान जब तक कुछ समझ पाते, दोनों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

बुर्का पहने महिला कौन थी, अभी यह पता नहीं चल पाया है। बांद्रा पुलिस ने सलीम खान को धमकी देने का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी बुर्काधारी महिला अभी भी फरार है और बांद्रा पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें :  JP Nadda: पीएम मोदी को खरगे के लेटर पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, राहुल और अपने अन्य नेताओं की करतूतें क्या भूल गए