मनोज वर्मा, कैथलः
Salila Sahitya Ratna Award: साहित्य सभा के प्रधान एवं वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर अमृत लाल मदान को सलूम्बर राजस्थान की संस्था सलिला ने सलिला साहित्य रत्न सम्मान-2021 से सम्मानित किया। यह सम्मान प्रोफेसर अमृत लाल मदान को 12 वें राष्ट्रीय बाल साहित्यकार वेबिनार, पुस्तक-लोकार्पण एवं सम्मान-समारोह में दिया गया।
Read Also: Corporation Removed Illegal Occupation: नाले से निगम ने हटवाए अवैध कब्जे
वेबिनार के माध्यम से किया समारोह का आयोजन Salila Sahitya Ratna Award
सम्मान देने वालों में संस्था के संरक्षक नंदलाल परशरामणी, प्रो0 रघुनाथ सिंह मंत्री और संस्था की अध्यक्षा डॉ0 विमला भंडारी मुख्य थे। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस सम्मान-समारोह का आयोजन प्रत्यक्ष रूप से किया जाना सम्भव नहीं था। वेबिनार के माध्यम से इस समारोह का आयोजन किया गया और सम्मानित साहित्यकारों को डाक के माध्यम से उनके सम्मान पहुँचाये गये। प्रो0 मदान को सम्मान-प्रतीक, सलिला पत्रिका और बाल साहित्य सम्मान के रूप में मिला।
प्रो0 मदान को यह सम्मान उन द्वारा रचित हिंदी पुस्तक शून्यनाथ की मुस्कान के लेखन के माध्यम से साहित्य-सृजन एवं मानव-मूल्यों की स्थापना करने जैसे गौरवशाली कार्य के लिये दिया गया। प्रो0 अमृत लाल मदान को यह सम्मान मिलने से साहित्य सभा और क्षेत्र के साहित्य-प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रो0 मदान को उनकी इस उपलब्धि पर फोन और अन्य माध्यमों से निरंतर बधाई संदेश मिल रहे हैं।
Read Also: Road Show Gourav Padla Kaithal: गौरव पाडला के सम्मान में युवाओं ने निकाला रोड़ शो
Connect With Us : Twitter Facebook