Haryana News:2000 तक बढ़ा हरियाणा के सफाई कर्मचारियों का वेतन

0
116
2000 तक बढ़ा हरियाणा के सफाई कर्मचारियों का वेतन
2000 तक बढ़ा हरियाणा के सफाई कर्मचारियों का वेतन

शहरों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को मिलेंगे 17000 प्रतिमाह
ग्रामीण क्षेत्रों में करने वाले सफाई कर्मचारियों को मिलेंगे 16000 प्रतिमाह
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी नायब सैनी सरकार ने प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दिया है। मंगलवार को घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि नगर पालिका, निगमों और पंचायतों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की मानेदय में 1000 से 2000 रुपए की बढ़ोतरी की है। सीएम नायब सैनी ने घोषणा की कि शहरों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उनका मानदेय 17000 रुपए प्रति माह हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उनका मानदेय 14000 से बढ़कर 16000 रुपए हो गया है। गौरतलब है कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी में प्रदेश की भाजपा सरकार अभी से जुट गई है। सीएम नायब सैनी हर रोज लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे है। भाजपा का उद्देश्य प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाना है।