महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में हिस्सा लेने जींद पहुंचे सीएम सैनी
कहा-आरक्षित कोटे में 10 प्रतिशत अनुसूचित जाति को दिया
Jind News (आज समाज) जींद: महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में हिस्सा लेने के जींद पहुंचे सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाएगा। सफाई कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन को 16 हजार से बढ़कर 26 से 27 हजार रुपए प्रतिमाह करने का संकल्प सरकार ने लिया है। इतना ही नहीं अगर किसी सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को 5 लाख रुपए ही सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त सीवरेज में काम करते हुए हादसा होने पर 10 लाख के बीमे का प्रावधान भी सरकार ने किया है। नायब सैनी ने कहा सरकार सफाई कर्मचारियों की भलाई की दिशा में ही काम करेंगी।
उन्होंने घोषणा की देश के किसी भी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृति सरकार देगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकारी सेवाओं, सीधी भर्ती में आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में से 10 प्रतिशत कोटा अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है। इससे पहले सीएम नायब सैनी ने जींद के डीएवी स्कूल में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा ने तो डीएससी के आरक्षण को छीनने का प्रयास किया। यह काम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कर दिखाया है।
योग्यता के आधार पर मिल रही नौकरी
वहीं डिप्टी स्पीकर डॉ. मिड्ढा ने कहा कि आज योग्य युवाओं को नौकरी मिल रही है। भाजपा सरकार ने बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने का काम किया है। आज गरीब से गरीब का बच्चा भी सरकारी नौकरी लगा है। जिन नौकरियों की बोली 2 से 4 करोड़ तक लगती थी, वो होनहार बच्चों को उनकी मेहनत के बल पर भाजपा सरकार ने देने काम किया है। गरीब व्यक्ति सपने में भी एचसीएस की नौकरी नही देख सकता था। इस काम को भाजपा ने करने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: UP tension News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा, वाहन फूंके, लाठीचार्ज