Salarganj Market Association : सलारगंज बाजार एसोसिएशन ने संयुक्त व्यापार मण्डल समिति को समर्थन दिया

0
202
Salarganj Market Association
Salarganj Market Association
Aaj Samaj (आज समाज), Salarganj Market Association, पानीपत : सलारगंज बाजार एसोसिएशन ने शुक्रवार को संयुक्त व्यापार मण्डल समिति को समर्थन दिया। सलारगंज बाजार एसोसिएशन के प्रधान कीमत लाल कपूर ने अपनी बाज़ार एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ समिति के प्रधान राजेश सूरी की दुकान पर जाकर समर्थन दिया। प्रधान क़ीमत लाल कपूर एवं महामंत्री ओम ढींगरा ने कहा की सलारगंज बाज़ार एसोसिएशन हर सुख दुःख में समिति के साथ खड़ी है। इस मौके पर बाजार के सभी दुकानदार एवं समिति प्रधानो में से चेयरमैन अशोक सलूजा, सुरेश बावेजा, विशाल वर्मा, मिंटू सचदेवा एवं धर्मवीर वर्मा उपस्थित थे।