Sakshi Malik: अपने वरिष्ठजनों व समर्थकों की सहमति पर होगा सरकार से बातचीत फैसला

0
640
Sakshi Malik
पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया।

Aaj Samaj (आज समाज), Sakshi Malik, नई दिल्ली: केंद्र सरकार के बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने पर पहलवानों की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा है कि हम अपने वरिष्ठजनों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे और जब वे सभी अपनी सहमति देंगे कि सरकार का प्रस्ताव ठीक है, तभी हम वार्ता के लिए सहमत होंगे।

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

गौरतलब है कि महिला पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगाट व अन्य ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर 23 अप्रैल से उन्होंने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद हाल ही में प्रदर्शन खत्म किया है।

सरकार की किसी भी बात पर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे : साक्षी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल देर रात ट्वीट कर महिला पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। साक्षी मलिक ने यह भी कहा है कि ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात से सहमत होकर अपना आंदोलन समाप्त कर देंगे। बैठक के लिए अभी कोई समय तय नहीं है।

आंदोलन से पीछे नहीं हटे हैं पहलवान

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट उत्तर रेलवे में अपनी नौकरी पर लौट आए हैं। पहलवानों का कहना है कि वे आंदोलन से पीछे नहीं हटे हैं, लेकिन वह फिलहाल धरने पर नहीं बैठेंगे।

यह भी पढ़ें : Wrestlers Issues Update: केंद्र के इस कदम से जल्द खत्म हो सकता है पहलवानों का आंदोलन

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली पुलिस ने यूपी में बृजभूषण के घर गवाहों के बयान दर्ज किए

यह भी पढ़ें : US on Indian Democracy: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम

Connect With Us: Twitter Facebook