करनाल : साक्षी ने कुवि की मेरिट सूची में अर्जित किया पहला स्थान

0
394

प्रवीण वालिया, करनाल :
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित एमएससी ज्योग्राफी के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में कॉलेज के पांच विद्यार्थियों साक्षी ने 87.60 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला और दीक्षा ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान ,नीरज ने 82.20 प्रतिशत अंकों के साथ छटा स्थान व रजत, नैना ने भी 79.40 प्रतिशत अंक हासिल कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए निर्धारित किया गया लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है जब उसके प्रति लगन और मेहनत भी पूरी ईमानदारी से की जाए। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कहा कि जीवन में ओर तरक्की करने के लिए संघर्ष करें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। डॉ. रामपाल सैनी ने कहा की मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को कॉलेज की ओर से प्रोत्साहन राशि,फीस माफी, मुफ्त किताबें एवं स्टेशनरी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्राचार्य ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में कॉलेज के विद्यार्थी परचम लहरा रहे हैं। प्राचार्य ने ज्योग्राफी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुनील, डॉ. प्रतिभा, प्रो.पदमा, डॉ. प्रदीप कुमार व प्रो. मनोज कुमार को भी बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों की मेहनत एवं मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने यह सफलता हासिल की है।