Sajjan Singh’s clarification on the statement of ‘girls become fertile in fifteen years’: पन्द्रह साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं लड़कियां’ वाले बयान पर सज्जन सिंह की सफाई

0
287

नई दिल्ली। लड़कियां पन्द्रह साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं। कांग्रेस लीडर सज्ज्न सिंह वर्मा के इस बयान पर मध्य प्रदेश मेंराजनीतिक बयानबाजी चल रही है। हालांकि अपने बयान को लेकर कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि ‘जब डॉक्टर बोलते हैं कि लड़कियां 15 साल में प्रजनन के लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है? शिवराज क्या बड़ा डॉक्टर हो गया है? बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल की जानी चाहिए। इस मुद्दे पर विचार करने की जरूरत है। हालांकि अपने बयान के बाद सज्जन सिंह ने सफाई दी कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है।