Sainik School Singhpura Rohtak : सैनिक स्कूल सिंहपुरा रोहतक में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतन्त्र दिवस

0
184
75वां गणतन्त्र दिवस समारोह
75वां गणतन्त्र दिवस समारोह

Aaj Samaj (आज समाज), Sainik School Singhpura Rohtak, रोहतक, 27 जनवरी:
सिंहपुरा में स्थित सैनिक हाई स्कूल में 75वां गणतन्त्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों को नमन कर करके और स्कूल के चैयरमेन अशोक दलाल ने सभी विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को 75वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देकर और राष्ट ध्वज फहरा कर किया।

स्कूल के कोच हरबीर राठी की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने परेड की। स्कूल को सजाने के लिए तिरंगे के तीन रंगों से विभिन्न आकर्षक वस्तुएं जैसे शंाति का प्रतीक कबूतर, राष्ट्रीय चिन्ह आदि बनाए गए।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत गाकर और रंगबिरंगी पोशाकों में नृत्य कर भारत की समृद्धि, शांति व खुशहाली का गुणगान कर देश के प्रति निष्ठा और भक्ति का प्रदर्शन करके सभी का मनमोह लिया, इसके साथ ही विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, नाटक आदि की भी प्रस्तुती दी।

इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन अशोक दलाल ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। यह वह दिन था जब भारत लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया। श्रीमती सुमन मक्कड़ ने विद्यार्थियों को भाषण के द्वारा गणतन्त्र दिवस की जानकारी दी और उन्हें अपने देश के संविधान का सम्मान बनाये रखने की प्रेरणा दी। इस मौके पर स्कूल की प्राधानाचार्या श्रीमती रेखा दलाल ने विद्यार्थियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

यह भी पढ़ें  : Facebook Account पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां करने वाला काबू।

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook