Sainik School Singhpura Rohtak में जिला स्तरीय बाल बैडमिंटन टीम का चयन

0
374
Sainik School Singhpura Rohtak
Sainik School Singhpura Rohtak

Aaj Samaj (आज समाज), Sainik School Singhpura Rohtak, रोहतक, 17 जनवरी:
सैनिक स्कूल सिंघपुरा रोहतक में 3 व 4 फरवरी को राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन की प्रयोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सैनिक स्कूल सिंघपुरा में जिला स्तरीय बाल बैडमिंटन टीम का चयन किया गया।

जिसमें सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया में कुल 14 विद्यार्थियों का चयन हुआ। चयनियत किये गये विद्यार्थियों में से वंश को पुरूष टीम की बागडोर दी गई और जानवी को महिला टीम का कप्तान चुना गया।

इस अवसर पर सैनिक स्कूल के चेयरमैन अशोक दलाल ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवं नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने चयनियत किए गए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में जीवन में खेलकूद का उतना ही महत्व है, जितना की पढ़ाई लिखाई का और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें  : Retired Employees19 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे : मदन लाल पहलवान

यह भी पढ़ें  : Agriculture Department : उपायुक्त ने जिला कृषि उत्पादन समिति की बैठक की _

Connect With Us: Twitter Facebook