Punjab CM News : सैनिक स्कूल कपूरथला की होगी कायाकल्प : मान

0
176
Punjab CM News : सैनिक स्कूल कपूरथला की होगी कायाकल्प : मान
Punjab CM News : सैनिक स्कूल कपूरथला की होगी कायाकल्प : मान

कहा, 190 एकड़ में फैले स्कूल की इमारत की देखरेख के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सैनिक स्कूल कपूरथला की कायाकल्प करने और इसकी उचित देख-रेख को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि 190 एकड़ क्षेत्र में फैला यह स्कूल बहुत ही खूबसूरती से तैयार की गई धरोहर इमारत में स्थित है और राज्य सरकार इसकी देख-रेख के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को पहले ही भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सामने उठाया है, जो स्कूल के प्रबंधन की देख-रेख कर रहा है।

राज्य के हर जिले में बनेगा युद्ध स्मारक

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के युद्ध नायकों के सम्मान में हर जिले में युद्ध स्मारक बनाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक स्मारक 1-1.5 एकड़ क्षेत्र में बनाए जाएंगे, जो युद्ध नायकों को उचित श्रद्धांजलि देंगे। भगवंत सिंह मान ने इन युद्ध स्मारकों के डिजाइन को पंजाब भर के सभी जिलों में बनाने की सिद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Live : किसानों को हरियाणा ने नहीं दी मार्च की अनुमति

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी नारायण चौड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा

सशस्त्र बलों के 86 जवानों के लिए 21.5 करोड़ मंजूर

सीएम ने देश की सेवा कर रहे बहादुर सैनिकों के सम्मान में सामान्य परिस्थितियों में जान गंवाने (फिजिकल कैजुअलिटी) वाले सशस्त्र बलों के 86 जवानों के लिए 21.50 करोड़ रुपए (प्रति सैनिक 25 लाख रुपए) की एक्स-ग्रेसिया को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन बहादुर सैनिकों के महान योगदान के सम्मान में पहली बार उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई इस एक्स-ग्रेसिया राशि को तुरंत जारी करने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन उनकी सरकार ने यह पहल की है क्योंकि ये बहादुर योद्धा ड्यूटी के दौरान जान का नुकसान उठाते हैं। इस दौरान मान ने कहा कि पंजाब देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने सामान्य परिस्थितियों में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को 25 लाख रुपए एक्स-ग्रेसिया के रूप में दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि देश के 70 फीसदी अन्य राज्यों द्वारा शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेसिया से भी अधिक है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : रेशम उत्पादन में हुई उल्लेखनीय वृद्धि : भगत