Haryana News: सैनी टेली प्रॉम्पटर सीएम: सुरजेवाला

0
113
सैनी टेली प्रॉम्पटर सीएम: सुरजेवाला
Haryana News: सैनी टेली प्रॉम्पटर सीएम: सुरजेवाला

धान खरीद को लेकर सुरजेवाला ने सीएम सैनी पर बोला हमला
Chandigarh News (आज सामाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धान खरीद को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और मुख्यमंत्री नायब सैनी एक बार फिर आमने-सामने आ गए है। सुरजेवाला ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश कर किसान एमएसपी से भी कम रेट पर धान बेचने को मजबूर हो रहा है। जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी से चुनाव के दौरान 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदने का कहा था। सुरजेवाला ने कहा कि आज किसान 2300 रुपए के मूल्य से भी कम रेट पर धान बेचने को विवश है। सीएम सैनी ने प्रदेश के किसानों के साथ धोखा किया।

झूठ बोलकर प्रदेश की सत्ता को हथिया लिया है। इतना ही नहीं सुरजेवाला ने सीएम सैनी को टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री की संज्ञा दी। वहीं सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश में 27 सितंबर से धान की खरीद एमएसपी पर की जा रही है।

डीएपी खाद के लिए मर रहे किसान

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में गेंहू बुआई का सीजन चल रहा है। लेकिन आज तक किसानों को भरपूर मात्रा में डीएपी नहीं मिल रहा। डीएपी न मिलने से परेशान किसान जान देने तक को मजबूर हो गए है। मेहनतकश किसान राम भगत की आत्महत्या हरियाणा की भाजपा सरकार के झूठ के पुलिंदों को न सिर्फ उजागर करता है। लेकिन सरकार की हवाहवाई बातों, जुमलों और शगूफों की धज्जियां उड़ा देता है।

यह भी पढ़ें : कब्जा मुक्त होगी गोचरांद भूमि: श्याम सिंह राणा