Saini Seva Trust Panipat : सैनी सेवा ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन 

0
154
Saini Seva Trust Panipat
  • बुजुर्गों और महिलाओं को वितरित किया जरुरत का सामान  
Aaj Samaj (आज समाज),Saini Seva Trust Panipat, पानीपत : शनिवार को देहरा गांव में मानव सेवा भाव की मंशा से बनाए गए सैनी सेवा ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर जहां जन कल्याण की कामना से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं ट्रस्ट की ओर 80 बुजुर्गों को डोगे (छड़ी), 100 को मुफरल, 50 जोड़ी दस्ताने, 70 को कंबल, 105 को हॉट बैग, 20 जैकेट, 20 जोड़ी जूते और 20 महिलाओं को गर्म शॉल वितरित किए गए। इस मौके प्रमुख अतिथि के रूप में पहुंचे विजय कुमार सैनी ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहन करते हुए कहा कि जन सेवा सब धर्म का मूल है और मौजूदा दौर में हम सभी को इंसानियत की राह पर चलने की ज्यादा जरूरत है।
उन्होंने ग्रामीण अंचल के दशकों पुराने अतीत को टटोलत हुए कहा कि संयुक्त परिवारों का तेजी से टूटना सामाजिक संस्कारशालाओं का अंत होने के बराबर है। जिसकी हमें और हमारे आने वाली आने वाली नस्लों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन इस प्रकार के ट्रस्टों के द्वारा हम अपने निरंतर बिगड़ते सामाजिक ताने-बाने और संस्कारों को ना सिर्फ बचा सकते हैं बल्कि उन्हें फिर से पहले की तरह मजबूत भी कर सकते हैं। विजय कुमार सैनी के अलावा इस समारोह में वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे सतबीर कोच, गोपाल किशन, जोगिंद्र आर्य, मुकेश बाँगड़ी , संदीप खत्री, प्रवीण तोंदवाल, रूपिनदर, प्रदीप कुमार व संजय शर्मा ने भी ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उधर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य करण सिंह सैनी ने बताया कि सरकार की मदद के बगैर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे जन सेवा के ये कार्य हम सभी के आपसी सहयोग का नमूना है, जो उन्हें आत्मिक आनंद की अनुभूति प्रदान करते हैं। इसके साथ ही करण सिंह सैनी ने युवाओं से नशे से दूर रहने की भी अपील की। इस अवसर पर एडवोकेट अनिल छौक्कर, एडवोकेट विशाल कौशिक, सरपंच रामधन राक्सेड़ा, पूर्व सरपंच मामन छाछिया, पूर्व सरपंच करण सिंह, सरपंच पति कपिल, सोनू, परमानन्द फौजी, लख्मी, होकम, सुलतान, कर्म सिंह, मौजी, पाला, रघबीर, अमन, उमेश, संजय, बलवान, नवीन चौहान, ठेकेदार राकेश कुमासपुर, अनिल कपूर, रामफल, बलबीर, सूबे सिंह गन्नौर, सोहन लाल, माया देवी, नीलम, पूनम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।