Haryana BPL Plot Scheme 2024: हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले और गरीबी वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इन वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि इन वर्गों का जीवन स्तर सुधर सके इसके लिए सरकार समय समय पर नई-नई योजनाएं पेश करती रहती है. इसी के चलते सरकार की तरफ से फ्री प्लॉट योजना भी शुरू की गई है.

सैनी सरकार दे रही एक लाख तक की वित्तीय सहायता

हरियाणा के सीएम सैनी ने बताया कि सरकार ने लंबित 12,500 लाभार्थियों (जहां भूमि/प्लॉट उपलब्ध नहीं है) को प्लॉट खरीदने में सक्षम बनाने के लिए 1 लाख तक की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से घोषणा की गई है कि राज्य सरकार Haryana BPL Plot Scheme के तहत 10 जून को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) 7,775 लाभार्थियों को 100 वर्ग गज के भूखंडों का कब्जा प्रमाण पत्र जारी करेगी और संबंधित भूखंडों का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा.

पिछली सरकार ने पूरा नहीं किया अपना वादा

एक संवाददाता सम्मेलन में सम्बोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत गरीब लोगों को भूखंड आवंटित करने का वादा किया था, मगर उन्होंने कभी भी किसी भी लाभार्थी को इन भूखंडों का कोई लिखित दस्तावेज नहीं दिया. सैनी ने बताया कि , ”कांग्रेस ने उनसे वादा किए गए भूखंडों पर कब्जा नहीं दिया.” उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की स्थिति को कम करने के लिए, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 2024-25 के बजट भाषण में एलान किया था कि ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के तहत, भूखंडों का कब्जा करीबन 20,000 लाभार्थियों को ओपन ऐप से दिया जाएगा.

नए व्यक्तियों की पहचान के लिए होगा सर्वेक्षण

CM ने कहा, सरकार ने लंबित 12,500 लाभार्थियों (जहां भूमि/भूखंड उपलब्ध नहीं है) को भूखंड खरीदने में सक्षम बनाने के लिए 1 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एक सर्वेक्षण के जरिये नए पात्र व्यक्तियों की पहचान की जाएगी और सरकार जल्द ही एक पोर्टल खोलेगी जहां ये लोग आवास के लिए आवेदन कर पाएंगे.

जल्द ही लाभार्थियों को सोंपी जाएंगी घरों की चाबियां

सैनी ने बताया कि पिछले 10 साल में 14,939 हरियाणा में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ (पीएमएवाई) के तहत गरीब लोगों को घर बनाकर उपलब्ध कराए गए है. योजना के तहत करीबन ₹552 करोड़ खर्च किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, 15,356 घर निर्माणाधीन हैं. उन्होंने बताया कि इन घरों की चाबियां भी जल्द ही लाभार्थियों को दी जाएगी. ऐसे में गरीब परिवारों के लिए सरकार का यह कदम तारीफ के काबिल है. जल्द ही सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.